हल्द्वानी। डीएम का स्कूलों में अवकाश संबंधी फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया। इस फर्जी आदेश से प्रशासन की खासी फजीहत हुई। इस मामले में डीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल की ओर से शुक्रवार को सोशल मीडिया (वाट्सअप) पर सरकारी व निजी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 29 जुलाई को अवकाश संबंधी फर्जी आदेश वायरल हो गया। इसमें भारी बरसात के चलते स्कूलों को बंद करने की जानकारी दी गई है। इसके चलते छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावक असमंजस में रहे। इधर जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूलों में अवकाश संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किये गए हैं। डीएम ने एसएसपी को पत्र भेज कहा है कि पूर्व के पत्र में छेड़छाड़ करने के साथ ही भ्रामक संदेश तैयार कर इसे वायरल किया गया है। इससे जिला प्रशासन की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। डीएम ने अंदेशा जताया है कि भविष्य में भी शरारती तत्व भ्रामक संदेश प्रसारित कर राजकीय कार्यांे में बाधा पहुंचा सकते हैं। उन्होंने इस मामले की साइबर सेल से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कहा है। इधर शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि फर्जी आदेश वायरल होने के बाद कोई असर नहीं पड़ा स्कूल चलते रहे।