हलद्वानी। सिटी पेट्रोल यूनिट ने वाहन चालकों को यातायात नियम समझाए। साथ ही चेतावनी दी कि नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शनिवार देर शाम प्रभारी उपनिरीक्षक सीपीयू जगत सिंह भण्डारी के नेतृत्व में भोलानाथ गार्डन, टैम्पो स्टैंड के पास अभियान चलाया गया। इस दौरान टैम्पो और ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। बताया कि वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाना प्रतिबंधित है। पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने वाहनों को पार्किंग जोन में ही खड़ा करने की हिदायत दी।