हल्द्वानी। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) के मार्केटिंग विभाग की ओर से महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें 25 महिला समूहों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने किया। इस मौक्े पर परियोजना अधिकारी चंचल कुमार सिंह ने बताया कि समूहों से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदर्शनी में जूट के बैग, लेपटाप बैग, विभिन्न कैरी बैग, ऐपण आदि उत्पाद रखे गए हैं। इस मौके पर जिला उद्योग के प्रबंधक सुभाष चंद्रा आदि मौजूद थे।