हल्द्वानी। बिजली विभाग की विजीलेंस टीम ने बिजली चोरी की सूचना पर रानीबाग व एचएमटी क्षेत्र में छापामार कर बिजली चोरी पकड़ी है। विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम को मौके से केबिल आदि बरामद की है। नीरज चंद्र पाण्डे उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड सुभाष नगर के सूचना मिली थी कि वन विभाग चौकी रानीबाग में बिजली की चोरी की जा रही है जिस पर टीम ने मौके पर पहुंच कर महबूब अली पुत्र रहमत अली के यहां छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी। विभाग की ओर से मामले में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराय गया है। वहीं एचएमटी चौराहा निवासी जौहर अली पुत्र रहमत अली के यहां भी बिजली चोरी पकड़ी गई है। जौहर अली के यहां से 19 मीटर केबिल आदि बरामद हुआ है। टीम में अवर अभियंता धन सिंह बोरा, टीजी कमल कान्त नौटियाल, सहायक अभियंता दिनेश शर्मा, शरद चौधरी पुलिस निरीक्षक सर्तकता ईकाई कुमॉउ क्षेत्र आदि शामिल रहे।