हल्द्वानी। जिले के मैदानी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति रविवार सुबह तीन घंटे ठप रही। इसके कारण दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रोस्टिंग के चलते आपूर्ति बाधित रही थी।
आज सुबह करीब छह बजे कमलुवागांजा 220 केवी बिजलीघर से आपूर्ति ठप हो गई। इसके चलते शहर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। इससे करीब दो लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित रहे। करीब नौ बजे तक आपूर्ति बहाल हो पाई। इस बीच उपभोक्ताओं को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा। वहीं देर रात बारिश के चलते लाइनों में फॉल्ट आदि के कारण भी उपभोक्ताओं को बिजली अव्यवस्था से जूझना पड़ा। इधर उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि जिले के मैदानी क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रही। हल्द्वानी के साथ ही रामनगर क्षेत्र भी प्रभावित रहा।
हल्द्वानी में सबसे अधिक बारिश
हल्द्वानी। जिले में मानसून सक्रिय होने से बारिश का क्रम जारी है। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकारण से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में हल्द्वानी में सबसे अधिक 34 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। इसी तरह कालाढूंगी में 32 एमएम, नैनीताल में 30 एमएम, कौश्याकुटोली में 28.1 एमएम, धारी में 22 एमएम, बेतालघाट में 10.2 एमएम, रामनगर में 13 एमएम व मुक्तेश्वर में 16.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं बारिश की वजह से जिले में तीन राज्यमार्ग, एक जिला मार्ग, एक आंतरिक मार्ग व 10 ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ें बंद हैं।