हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया स्थित देवकी विहार निवासी भूपेंद्र सिंह नेगी बुधवार की दोपहर अपने बच्चों को स्कूल से लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान काठगोदाम क्षेत्र स्थित सरदार की कोठी इलाके में बिजली का एक पोल अचानक उनकी स्कूटी पर गिर गया। हादसे में भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। काठगोदाम एसओ का प्रमोद पाठक ने बताया कि दो पोलों के बीच झूल रहे तार चंबलपुर की ओर से आ रहे डंपर में फंस गए। डंपर जैसे ही आगे बढ़ा वैसे ही पोल नीचे गिर गया। उसी दौरान स्कूटी सवार भूपेंद्र के अलावा एक ई-रिक्शा भी इसकी जद में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ई-रिक्शा चालक संजय कुमार ने बताया कि जैसे ही बिजली का पोल ई-रिक्शा पर गिरा वहां वे तत्काल वहां से दूर हो गए थे। गनीमत रही कि उस दौरान ई-रिक्शा में कोई सवारी नहीं थी। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा काट दिया। जिसके चलते भारी जाम की परेशानी भी खड़ी हो गई। सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने तत्काल घायल को उपचार के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और रास्ता खुलवाते हुए जाम से राहगीरों को निजात दिलाई। वहीं घायल के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने भूपेंद्र के परिजनों को सूचना दी। हालांकि अस्पताल में घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पोल नगर के किनारे लगे हुए हैं। गिरने वाले पोस से आगे का पोल में भी झुकाव आ चुका है। कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन विद्युत निगम की लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया।