हल्द्वानी।बीमारी से परेशान एक वृद्ध ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। स्थानीय लोग ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी। राजपुरा आर्मी कैंट रेलवे फाटक से 10 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर उस वक्त छलांग लगा दी जिस समय काठगोदाम से देहरादून को जाने वाली ट्रेन गुजर रही थी। छलांग लगाते देख आसपास के लोगो ने शोर गुल मचा उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन वृद्ध पिंडारी छलांग लगा दी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपने दल बल के साथ चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए जिसकी शिनाख्त 70 वर्षीय जगदीश लाल गुलाटी पुत्र हरबंस लाल गुलाटी निवासी बरेली रोड धरमपुरा के रूप में हुई मामले की सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दी परिजनों ने पुलिस को बताया कैंसर की बीमारी से परेशान था इसी के चलते उसने घातक कदम उठाया है बाहर हाल चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है