हल्द्वानी। नगर निगम प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बरेली रोड मंडी स्थित दुकानों से कुंतलों के हिसाब से प्लास्टिक, थर्माकोल आदि प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर चालान किये गए।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में रविवार को टीम बरेली रोड स्थित मंडी पहुंची। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी कर सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर चालान काटे गए। अचानक हुई कार्रवाई से डिस्पोजल व प्लास्टिक सामग्री विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी रही। इस बीच नगर आयुक्त उपाध्याय ने बताया कि मंडी स्थित नेगी ट्रेडर्स, चौहान इंटरप्राइजेज आदि प्रतिष्ठानों से करीब आठ कुंतल से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई है, इनमें गिलास, चम्मच समेत प्लास्टिक मेटेरियल शामिल है। इस दौरान कर अधीक्षक महेश पाठक, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कांडपाल आदि शामिल थे। गौरतलब है कि बीती एक जुलाई को नगर निगम प्रशासन ने व्यापारी संगठनों की बैठक बुलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री व उपयोग पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।