हल्द्वानी। वैश्य महासभा द्वारा आज रामलीला मैदान में श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना मंत्रोच्चार के साथ की गई। आचार्य विवेक शर्मा ने पूजा अर्चना सम्पन्न की गई। पूरा माहौल गणपति बप्पा मोरया के नारों के साथ भक्तिमय हो गया। इस मौके पर वैश्य महासभा अध्यक्ष आलोक शारदा, महामंत्री भवानी शंकर नीरज, कोषाध्यक्ष देवेंद्र केसरवानी, रामबाबू जायसवाल, बद्री प्रसाद गुप्ता, विनय लाहोटी,राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सीमा देवल, सुचित्रा जायसवाल, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि, कुसुमलता केसरवानी, वैश्य महिला समिति अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, महामंत्री सुषमा वार्ष्णेय, युवा वैश्य महासभा अध्यक्ष उमेश गुप्ता, महामंत्री रमेश केसरवानी, प्रिंस गुप्ता, वैभव गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। बीते रोज मंगलवार को गणेश महोत्सव से पूर्व युवा वैश्य महासभा ने शहर में आमंत्रण रैली निकाली। रैली रामलीला मैदान से शुरू हुई जो शहरभर में होते हुए वापस रामलीला मैदान में पहुंचीं। इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जय घोषों से शहर गुंजायमान रहा। युवा वैश्य महासभा ने मंगलवार को हर वर्ष की तरह रामलीला मैदान हल्द्वानी से गणेश महोत्सव से पूर्व आमंत्रण रैली निकाली। रैली को वैश्य महासभा के आलोक शारदा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महासभा के महामंत्री भवानी शंकर, नीरज, देवेन्द्र केसरवानी ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया। वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुई।