हल्द्वानी। डीआईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि जल्द ही ई-बीट पुलिसिंग शुरू की जाएगी। इसकी ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जाएगी। डीआईजी ने बताया कि ई-बीट पुलिसिंग में तैनात कर्मचारियों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। कर्मचारियों को नियमित तौर पर अपने कामकाज का लेखाजोखा ऑनलाइन दर्ज कराना होगा। इसकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी। इसका प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बीते दिनों अल्मोड़ा में हुए अन्तरजातीय विवाह के मामले की भी उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है। इस मामले में युवती की ओर से एसएसपी को लिखे पत्र को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। इसकी जांच एसआईटी से कराई जा रही है। उनका कहना था कि मामले में लिप्त दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। मामले की निष्पक्ष जांच होगी।