हल्द्वानी। रात्रि गश्त के दौरान मंगल पड़ाव पुलिस ने चाकू के साथ एक युवक को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक रविवार रात टीम मंगल पड़ाव क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान अंबेडकर पार्क के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम दीवान निवासी वनभूलपुरा बताया। तलाशी लेने पर आरोपी से चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।