हल्द्वानी। सडक़ दुर्घटनाओं के मामले में पुलिस ने आरोपी चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीती 6 सितम्बर की रात राजपुरा निवासी विनीत को दमुवाढूंगा में बाइक संख्या यूपी25एच-4312 ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। वहीं 6 सितम्बर को ही बिठौरिया नंबर एक निवासी शांश्वत सिंह को भी अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह भी बुरी तरह घायल हो गया। वहीं बीती 21 अगस्त को स्कूटी सवार कुंदन सिंह व दीपक निवासी आरटीओ रोड को बाइक संख्या यूके04एस- 0597 ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।