हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश और प्लांटिका देहरादून का के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय नेशनल काफ्रेंस में डॉ. तरुण कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर एवं डायरेक्टर हल्द्वानी को आउटस्टैंडिंग फैकेल्टी इन साइंस एजुकेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों तथा उत्कृष्ट शोध कार्यो के लिए दिया गया इससे पूर्व भी डॉक्टर तरुण को उत्तराखंड सरकार द्वारा बेस्ट टीचर अवॉर्ड 2022, यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड, एक्सीलेंस इन रिसर्च अवॉर्ड तथा देवभूमि उत्कृष्टता शिक्षा सम्मान द्वारा भी नवाजा जा चुका है डॉ तरुण का शोध कार्य पहाड़ी फलों काफल, घिंगारू,किल्मोर तथा हिसालु पर आधारित है उन्होंने इसमें एंथोसाइन कंपाउंड्स को खोजा है जिसकी इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन विभिन्न क्षेत्रों जैसे कॉस्मेटिक फार्मास्यूटिकल तथा फूड बेवरेज आदि क्षेत्रों में भारी डिमांड है डा तरूण ने अपना शोध कार्य डॉ. कमल पांडे के दर्शन में पहुंच गया है।
वर्तमान में डॉ तरुण एमआईईटी कुमाऊं कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर तथा डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है। डॉक्टर तरूण की इस उपलब्धि पर एमआईईटी कुमाऊं के मैनेजिंग डायरेक्टर और पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर हायर एजुकेशन उत्तराखंड डा बहादुर सिंह बिष्ट ने बहुत बधाइयां दी तथा उनके द्वारा किए गए शोध कार्यों की सराहना की।