हल्द्वानी। दिल्ली जा रही रोडवेज की वाल्वो गाजियाबाद में डासना टोल के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दर्जन भर से अधिक यात्रियों को चोटें आईं है जबकि चालक-परिचालक की हालत गंभीर है।
काठगोदाम डिपो में अनुबंधित वाल्वो यूके04पीए-1520 बीती शनिवार की रात बसअड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस में 33 यात्री सवार थे। बताया गया कि वाल्वो रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे गाजियाबाद स्थित डासना टोल के पास पहुंची ही थी कि डिवाइडर से जा टकराई। हादसे से यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसे में चालक सोहेल व परिचालक आदित्य सिंह समेत दर्जन भर से अधिक यात्री चोटिल हो गए। चालक व परिचालक की हालत गंभीर बनी हुई है, उनका गाजियाबाद के ही अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि यात्रियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हादसे में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बस में सवार यात्री अन्य वाहनों से गंत्वय को रवाना हुए। सूचना मिलने पर आनंद विहार में तैनात रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल चालक-परिचालक का हाल जाना। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ होगा।