हल्द्वानी। फत्ताबंगर क्षेत्र के गांवों में लगे स्टोन क्रशरों से हो रहे ध्वनि और पर्यावरण प्रदूषण के मामले को लेकर क्षेत्र के लोग डीएम के जनता दरबार में पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
बहादुर सिंह जंगी के नेतृत्व में डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल को बताया आबादी वाले क्षेत्रों में लगे स्टोन क्रशरों पर एनजीटी ने रोक लगाने के आदेश दिए हैं। बावजूद इसके क्षेत्र में स्टोन क्रशर चल रहे हैं। जिससे क्षेत्र में पर्यावरण दूषित होने के साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी फैल रहा है। मामले में शिकायत के बावजूद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व प्रशासन के अधिकारियों की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से क्षेत्र मानकों के खिलाफ चल रहे स्टोन क्रशरों पर रोक लगाने की मांग की। जिसपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जनता दरबार में लोग सडक़, बिजली, पानी, राशनकार्ड, पेंशन व फ्रीहोल्ड के मामले लेकर पहुंचे। इस दौरान डीए ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। कई मामलों पर विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।