नगर आयुक्त ने की कार्रवाई
नवनीत सिंह, हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के शनिवार को निरीक्षण के दौरान पार्कों में गंदगी पाए जाने के साथ ही नालियां साफ न मिलने, कूड़े के ढेर मिलने व स्वच्छता समिति वाले कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने दो सफाई नायकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही स्वच्छता समिति भंग कर दी गई है। नगर आयुक्त ने सफाई कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्य संतोषजनक न पाए जाने तक कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।