हल्द्वानी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सर्द मौसम को देखते हुए पीटीए अध्यक्ष सलीम खान के आह्वान पर जन सेवा एकता कमेटी ने इस वर्ष भी जरूरतमंद छात्राओं को 153 स्वेटर वितरित किए। संचालन डॉ. यास्मीन शबाना ने किया।
मुख्य अतिथि एसपीसिटी हरबंस सिंह ने दीप ज्वालंन कर स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में छात्राओं को जानकारी दी व किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने की बात कही उन्होंने छात्राओं का हौंसला अफजाई भी की। विशिष्ट अतिथि बनभूलपुुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने समिति के प्रयासों की सराहना की। एसपीसिटी हरबंस सिंह ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। प्रधानाचार्य सविता श्रीवास्तव के आह्वान पर पीटीएअध्यक्ष की ओर से छात्राओं के लिए उर्दू टीचर की व्यवस्था भी कराई गई। उर्दू टीचर का वेतन पीटीए अध्यक्ष सलीम खान खुद वहन करते हैं। अब स्कूल के मंच के सुंदरीकरण की अलख दिल में जगाए हुए हैं जिसे वो हर हाल में पूरा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष अलीम खान ने की।
कार्यक्रम में जन सेवा एकता कमेटी के सचिव अजीम खान, उप सचिव नबी अहमद, कोषाध्यक्ष अनीस अहमद, संगठन सचिव अहमद अली, प्रधानाचार्य सविता श्रीवास्तव एस आई मनोज यादव सीओलेज की समस्त शिक्षाकाएं, अभिभावक, छात्राएं मौजूद थी।