हल्द्वानी। गौला खनन संघर्ष समिति से जुड़े खनन कारोबारियों का शीशमहल गेट में धरना सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान खनन कारोबारियों ने कहा कि सीएम ने मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया है, ऐसे में शासन तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करे। उन्होंने स्पष्टï किया कि मांगें पूरी होने के बाद ही धरना खत्म किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्टï, धर्मेंद्र सिंह मेहरा, विजय बिष्ट, दिगंबर रावत, राजकुमार यादव, कमलेश बोरा, नरेंद्र बगड़वाल, राजेश बिष्ट, हरीश भंडारी, अजय सुयाल, योगेंद्र बिष्ट, रोहित शाह, संतोष बेलवाल, पंकज जोशी, शाहरुख, रमेश पलाडिया, उमेश पांडे, मोहन तिवारी आदि शामिल थे।