हल्द्वानी। उदयपुर की घटना के विरोध में प्रदेश भर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं व कई लोगों ने प्रदर्शन किया। देहरादून में घंटाघर तक जुलूस निकाला। बजरंग दल के पदाधिकारी विकास वर्मा के नेतृत्व में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उदयपुर की घटना को देश के खिलाफ षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर देश को कमजोर किया जा रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उधर हल्द्वानी में हिन्दू जागरण मंच द्वारा उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की दिन दहाड़े हत्या से आक्रोशित होकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की हैं कि राजस्थान के उदयपुर शहर में एक हिन्दू युवक कन्हैया लाल तेली की दिनदहाड़े आतंकवादियों द्वारा गला काटकर नृशंस हत्या की गई हैं जो राज्य की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती है। हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जानी चाहिए।
इस घटना से देश के हिन्दू समाज में भय व्याप्त हुआ है इसलिए इस प्रकार के जेहादी विचारधारा के लोगों के लिए कठोर कानून बनाया जाना चाहिए। उदयपुर के प्रकरण में पुलिस प्रशासन की भूमिका भी ठीक नहीं है इसलिए दोषी पुलिस अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिये। इधर, कालाढूंगी चौराहे के पास बजरंग दल के जिला संयोजक जोगेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकजुट हुए कार्यकर्ताओं ने कन्हैया हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, फांसी दो फांसी दो के नारे लगाए। इसके बाद पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के आशुतोष तिवारी, ललित वाल्मीकी, रोहन, जय यादव, सोनू बिष्ट, शिवम दिवाकर, रवि, नमन साहू, सौरभ कुमार, मनोज नैथानी, अरुण, मुकुल आदि रहे।
पिथौरागढ़ में बजरंग दल ने राजस्थान सरकार का पुतला जलाया
पिथौरागढ़। बजरंग दल ने उदयपुर में बीते रोज हुई एक व्यक्ति की हत्या के विरोध में राजस्थान सरकार का पुतला जलाया। गुरुवार को नगर के केएमओयू स्टेशन में प्रांत सुरक्षा प्रमुख सोनम पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने घटना को निंदनीय बताते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
लोहाघाटमें राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में हिन्दूवादी संगठन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर में जुलूस निकाला। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई।गुरुवार को एसडीएम कोर्ट में अमित जुकरिया के नेतृत्व में हिन्दूवादी संगठनों ने एकत्र होकर एसडीएम रिंकू बिष्ट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। उन्होंने राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने नगर से जुलूस निकालकर खेतीखान चौराहे में पुतला फूंका। इस मौके पर राजू गड़कोटी, भुवन चन्द्र जोशी, विनोद बगौली, राहुल जोशी, गिरीश करायत, रवि देव, पंकज ढेक, पारम फत्र्याल, हर्षित फत्र्याल, नवीन देव, निखिल, पवन बोहरा, प्रकाश सिंह, ब्रजेश जोशी आदि मौजूद रहे।