हल्द्वानी। वार्ड-नौ तल्ली बमौरी के महेशनगर, आनंदपुरी, निशांत विहार, रामाकृष्ण पुरम में पेयजल संकट से गुस्साये लोग जल संस्थान जा धमके। इस दौरान उन्होंने संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
तल्ली बमौरी के पार्षद राजेंद्र जीना के नेतृत्व में शुक्रवार को तमाम लोग जल संस्थान पहुंचे। इस दौरान अधिशासी अभियंता के न मिलने पर उन्होंने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्षद जीना ने बताया कि महेशनगर, आनंदपुरी, निशांत विहार, रामाकृष्णपुरम में पिछले सप्ताह भर से पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं। इन क्षेत्रों में न तो अमृत योजना के तहत बिछी लाइनों से पानी मिल रहा है और न ही गौला से आपूर्ति हो पा रही है। लोग निजी टैंकरों के जरिए पानी मंगा रहे हैं। पार्षद ने बताया कि इस संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया गया तो उन्होंने गौला वाली लाइन के खराब होने की जानकारी दी लेकिन अब तक इस लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया है। इससे क्षेत्रवासियों में रोष है। बाद में लोगों ने सहायक अभियंता रवींद्र कुमार से मुलाकात की और पेयजलापूर्ति दुरुस्त करने की मांग की। इस पर एई ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन करने वालों में दीवान सिंह फत्र्याल, मदन बिष्टï, अजय जायसवाल आदि शामिल थे।