हल्द्वानी। सफाई कर्मियों को 500 रुपये रोज के हिसाब से मानदेय दिये जाने की मांग मुखर हो गई हैै। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों ने सोमवार को नगर निगम में प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बीते अप्रैल माह में मुख्यमंत्री ने अस्थायी सफाई कर्मियों को 500 रुपये रोजाना के हिसाब से मानदेय दिये जाने की घोषणा की थी, इसका शासनादेश भी जारी हो चुका है। इसके बावजूद निगम प्रशासन ने चार माह बाद भी इसे लागू नहीं किया। उनका कहना था कि इस संबंध में पूर्व में तमाम बार निगम प्रशासन को ज्ञापन दिये जा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस क्रम में बीती 23 अगस्त को संघ पदाधिकारियों ने निगम प्रशासन को पत्र सौंप आंदोलन का अल्टीमेटम दिया था। इसी के तहत कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यदि अब भी मांग की अनदेखी की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना देने वालों में राहत मसीह, जयप्रकाश, विजय पाल, अशोक चौधरी, दिनेश चौधरी, अनिल भारती, बांके लाल, मुकेश, अमित कुमार, विशाल, सिद्धार्थ आदि शामिल थे।