हल्द्वानी। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति से जुड़े वाहन स्वामियों ने शीशमहल खनन गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक प्रदेश एक रायल्टी लागू करने की मांग दोहराई। उन्होंने उम्मीद जताई कि विधानसभा सत्र में गौला खनन का मामला हल होगा। गौला से हजारों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट बैठक में तो कोई निर्णय नहीं लिया लेकिन आज से जो सत्र शुरू हो रहा है, उसमें मांगों का निराकरण होने की उम्मीद जगी है। प्रदर्शन करने वालों में धर्मेंद्र सिंह मेहरा, उमेश पंडित, वीरेंद्र सिंह फत्र्याल, प्रीतम, रवि, महेंद्र सिंह, रोहित, हरीश, योगेंद्र आदि शामिल थे।