हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ शाखा अध्यक्ष रोहित टांक व संरक्षक सुनील चौधरी के नेतृत्व में अस्थाई सफाई कर्मचारियों को 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय दिये जाने व वर्षो से कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को निजी कम्पनी को सौंपे जाने के विरोध में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संघ से जुड़े पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। संरक्षक सुनील चौधरी ने कहा कि शीघ्र ही हमारी मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो एक सप्ताह के भीतर आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में संघ संस्थापक बांकेलाल बिहारी, प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह, रोहित टाँक,महासचिव शिवम पाल, विजय पाल, रवि चिंडालिया, अशौक चौधरी, अनिल भारती, दिनेश चौधरी, विशाल, आशीष, रोहित मसीह, विशाल, अनूप, सिद्धार्थ, मुकेश, राजेश, श्याम, विजय, सुरेन्द्र, प्रमोद,चंदन, रतन,अमित, दीपू,अनिता, बबली, मधु, दीपा, राजमाला, संजू, मंजू आदि शामिल थे।