हल्द्वानी। शीशमहल के लोगों ने रोजाना हो रही बिजली कटौती के विरोध में स्थानीय पावर स्टेशन गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्टï के नेतृत्व में लोग बुधवार को शीशमहल स्थित सब स्टेशन पहुंचे और प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि यदि शीघ्र बिजली कटौती बंद न की गई तो क्षेत्रवासी आंदोलन को बाध्य होंगे। बाद में उन्होंने अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। पूर्व पार्षद व कांग्रेसी नेता राजेंद्र ने कहा कि गर्मी के बीच रोजाना सुबह व शाम बिजली कटौती होने से लोग परेशान हैं। प्रदर्शन करने वालों में अरूण गौड़, पंकज दुम्का, गौतम पहल, रोहित बिष्ट, भूरा, अमित राठौर, दीपक तिवारी आदि शामिल थे।