हल्द्वानी। वार्ड-पांच पॉलीशिट के तुलसीनगर में बिजली कटौती व पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं। इससे गुस्साये लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान महिलाओं का कहना था कि उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर रखा है, विद्युतापूर्ति ठप होने से पेयजल संकट भी खड़ा हो गया है। पुतला फूंकने वालों में पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया, सविता गुरुरानी, गुडिय़ा चौधरी, पदमा गडिय़ा, राधा लोहनी आदि शामिल थे।