हल्द्वानी। कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डीजीपी को ज्ञापन भेज शहर में आये दिन हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। बिष्ट ने गुरुवार को डीजीपी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। इसमें कहा गया है कि शहर में आए दिन हो रही चोरियों से भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस अफसर चोरियों का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। बिष्टï ने डीजीपी से चोरियों के खुलासे में तेजतर्रार अधिकारियों को लगाने की मांग भी की है। ज्ञापन भेजने वालों में आनंद आर्य, एलडी तिवारी, राजेश बिष्ट, अरुण गौड़ आदि शामिल थे।