हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में भर्तियों में हुए घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग उठाई गई है। भाकपा (माले) नैनीताल जिला सचिव डॉ.कैलाश पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही राज्य के नौजवानों व बेरोजगारों के रोजगार की राजनीतिक लूट का अड्डा बना हुआ है। सरकारी नौकरियों की भर्ती में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं और इसके खिलाफ राज्य के युवाओं का गुस्सा भी जगह-जगह फूटता जा रहा है। युवा बेरोजगारों का सरकारी पदों में हुए घोटालों के खिलाफ इस भ्रष्ट भाजपा सरकार के खिलाफ उतरना स्वागत योग्य है। पांडे ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय भर्ती घोटाले में मंत्री की भी भूमिका है इसीलिए भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों के बाद भी तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद कुलपति का कार्यकाल बढ़ा दिया गया। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को युवा बेरोजगारों की ओर से सरकारी नौकरियों में घोटाले के खिलाफ महाआक्रोश रैली निकाली जाएगी, इसे भाकपा माले के कार्यकर्ताओं का पूर्ण समर्थन रहेगा।