हल्द्वानी। रानीखेत जल संस्थान कार्यालय परिसर में जारी पेयजल फील्ड कर्मियों के समर्थन में मंगलवार को भी हल्द्वानी दफ्तर में तकनीकी फील्ड कर्मचारियों का धरना जारी रहा। कर्मचारियों ने तकनीकी कर्मी से अभद्रता करने वाले इंजीनियर का ट्रांसफर करने की मांग की है। संगठन शाखा अध्यक्ष रामकिशोर बाल्मीकि ने कहा कि जबतक संबंधित इंजीनियर को हटाया नहीं जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर इस मौके पर रमेश चंद्र जोशी, हरीश तिवारी, दयाकृष्ण पांडे आदि मौजूद रहे।