हल्द्वानी। ओखलकांडा के चंदन हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इस मामले को लेकर पिछले दिनों शहर में धरना-प्रदर्शन भी किया गया। इधर समाजसेवी हेमंत गोनिया ने बुधवार को मामले से केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को अवगत कराया। गोनिया ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री भट्ट ने पुलिस अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गोनिया ने बताया कि उन्होंने हत्याकांड के खुलासे के लिए मुख्यमंत्री व डीआईजी को भी पत्र भेजा है।