हल्द्वानी। हरि शरणम जन प्रमुख स्वामी रामगोविंद दास ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहना है कि दिल्ली में एक धर्म के लोगों ने कई लोगों का धर्म परिवर्तन कराया। साथ ही हिन्दू देवी देवताओं का अपमान भी किया, जो सरासर गलत है। कहा कि संस्था इस प्रकार के कृत्यों का विरोध करती है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर ले ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।