हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने राज्य गठन के बाद से अब तक हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है। व्यापारियों ने प्रदेश सरकार पर भी सवालिश निशान लगाये हैं। व्यापार मंडल के केंद्रीय सयोजक धर्मप्रकाश यादव व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फस्र्वाण ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में नेताओं के रिश्तेदारों को नियुक्ति देने का मामला सुर्खियों में है। जनप्रतिनिधियों की कारगुजारी से राज्य आंदोलन के शहीदों का अपमान हुआ है। बेरोजगारों को नौकरी देने के बजाय बंदरबांट की जा रही है। महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि एक ओर तो प्रधानमंत्री देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात कह रहे हैं वहीं उत्तराखंड में भ्रष्टïाचार चरम पर है। इस वक्त उत्तराखंड राज्य की पहचान लूटखसोट वाले प्रदेश की बन गई है। वक्ताओं ने कहा कि राज्य में जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त चल रही है, अवैध खनन जारी है, प्रशासन की मिलीभगत से अवैध कब्जे किये जा रहे हैं। व्यापारियों ने राज्य गठन के बाद से अब तक जमीनों की खरीद-फरोख्त, अवैध खनन आदि की भी जांच की मांग उठाई है।