हल्द्वानी। मृदुला नारी शक्ति क्लब का तीज महोत्सव अतिथि रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। तीज महोत्सव हमारी शिव पार्वती जी के अटूट प्रेम को दर्शाता है इसी संदेश को देते हुए आज क्लब में विभिन्न तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रोग्राम में मल्टी कल्चर थीम को अपनाते हुए राजस्थानी पंजाबी कुमाऊनी महाराष्ट्रीयन बंगाली आदि संस्कृति को डांस और नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी विजयलक्ष्मी चौहान व क्लब की अध्यक्षा नीतू अग्रवाल ने सभी को तीज की हार्दिक बधाई दी और सभी को उत्साह के साथ तीज मनाने को कहाँ। कार्यक्रम में विभिन्न तरीके के गेम और परफॉर्मेंस प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का जजमेंट सुजाता माहेश्वरी के द्वारा किया गया। सोलो परफॉर्मेंस में विनर रही फर्स्ट विनर. एकता अग्रवाल,सेकंड बिना नेहा गर्ग, थर्ड विनर सोनू जोशीरही। ग्रुप डांस मैं विनर रहे प्रथम ग्रुप.गुंजन सिंगल एंड पूजा अरुण अग्रवाल, द्वीतीय ग्रुप प्रियंका गुप्ता एंड निमेष गर्ग रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन का ताज दिपिंका अग्रवाल को दिया गया। मंच का संचालन अनु गोयल और पूजा अग्रवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दीपिका अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल,एकता अग्रवाल, मीनू गुप्ता, शिल्पा अग्रवाल, खुशबू गुप्ता, प्राची अग्रवाल, निधि अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, पारूल गर्ग, पारुल अग्रवाल, निमिष गर्ग, प्रियंका गुप्ता, पूजा सिंघल, नेहा गर्ग, अंजली मित्तल आदि मौजूद रहे।