हल्द्वानी। नगर निगम की टीम का निरीक्षण अभियान रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान वार्ड-सात व 15 में सफाई का स्थलीय जायजा लिया गया। निगम प्रशासन ने सफाई नायकों से काम न करने वाले कर्मचारियों की जानकारी भी तलब की है।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने रविवार को टीम के साथ वार्ड-सात व 15 में सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने व्यापारियों से डस्टबिन रखने, कूड़ा वाहन में कूड़ा देने, बैंणी सेना को ही इसका यूजर चार्ज देने की अपील की है। निरीक्षण के दौरान महिला सफाई कर्मी का कार्य संतोषजनक नहीं मिला, उसका माह दिसंबर का वेतन रोकते हुए तीन दिन में अपने कार्य क्षेत्र के सभी रोड, नाली को साफ करने तथा प्रत्येक दिन सफाई नायक की निगरानी में 8 घंटे कार्य करने के निर्देश दिये गए। इस बीच सफाई नायक की जिम्मेदारी भी तय की गई, जो भी कर्मचारी निर्धारित समय तक, मानक अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है उनके संबंध में प्रत्येक दिन सूचना देने को कहा गया है।