हल्द्वानी। डॉ.भीमराव अंबेडकर यूथ क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन एफटीआई की टीम ने शीशमहल क्लब को 73 रन से पराजित किया।
दमुवाढूंगा के अंबेडकर पार्क में शुक्रवार को एफटीआई व शीशमहल क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। एफटीआई क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 170 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शीशमहल की टीम 11 ओवर में 97 पर ढेर हो गई। अंपायरिंग रोहित आर्य व शुभम आर्य ने की। इस मौके पर आयोजक मंडल के वीर सिंह बिष्टï, अमरपाल संधू, पंकज अधिकारी, मनोज जोशी, प्रशांत रेखाड़ी, भरत चौहान, रिंकू, गोपाल आर्य, पंकज आर्य, रवि आर्य, सुनील आर्य आदि मौजूद थे।