हल्द्वानी। वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता 16 सितंबर से देहरादून में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में नैनीताल जिले की टीम भी प्रतिभाग करेगी। टीम चयन के लिए आठ सितंबर से कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी ऑफलाइन व ऑनलाइन रजिस्टे्रशन करा सकते हैं। ट्रायल में 40 साल की आयु पूरी करने वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे। ट्रायल के समय जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व फोटो लानी अनिवार्य है। प्रतियोगिता संबंधी जानकारी के लिए नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आनंद सिंह बिष्ट से संपर्क किया जा सकता है।