हल्द्वानी। इन्द्रानगर बरसाती नाले की सफाई करने और चोक नाले को खोलने की मांग को लेकर कुछ पार्षद नगर आयुक्त से मिले और काई दिन से नाले का गंदा पानी एवं कूड़ा गलियों में जमा पड़ा है।
नाले का गंदा पानी सडक़ों पर वह रहा है आज कुछ पार्षद नगर आयुक्त के कार्यलय पहुंचे और नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया पार्षदों ने कहा कि तीन चार दिन से जनता एवं पार्षद नाले कि सफाई की मांग कर रहे है जनता अपने घर से निकल नहीं पा रहे है पार्षद जाकिर हुसैन, शकील अंसारी ,महेश चंद, तोफिक अहमद, लाईक कुरैशी, जावेद ,सलीम सिद्दीकी, शाकिर हुसैन पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी सहित सभी लोगो ने चोक नाले की सफाई जल्द से जल्द सफाई करने कि मांग की। सलमानी ने कहा कि जल्द ही नाले की सफाई नहीं की तो वह जनता को साथ लेकर नगर निगम में धरना /प्रदर्शन करेंगे। पार्षद महेश चंद ने वार्ड न 14 के नालों कि सफाई करने की मांग की नगर आयुक्त से कहा कि वार्ड न 14, में जो नला है वह गन्दगी से पटा पड़ा है।