हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने पार्षद व उसके भतीजों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आरोप यह भी है कि उसे एससी-एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी गई। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में सचिन वर्मा पुत्र शरद कुमार वर्मा निवासी गोल्छा कम्पाउण्ड ने कहा है कि बीती 18 दिसम्बर की रात वह घर जा रहा था। तभी वार्ड के पार्षद महेश चन्द्र और उसके दो भतीजे पंकज कोहली व चेतन कोहली ने उसे रोक लिया और बेवजह गाली गलौज करने लगे। विरोध पर उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही एससी-एसटी के झूठे मामले में जेल भिजवाने की धमकी दी गई। इस दौरान बीच बचाव को आये उसके भाई शलेश वर्मा से भी उक्त लोगों ने मारपीट कर दी। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। पीडि़त ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।