हल्द्वानी। कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े ठेकेदारों का आंदोलन जारी रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ठेकेदारों ने शुक्रवार को सिंचाई विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की।
आंदोलित ठेकेदार सोसायटी अध्यक्ष योगेश तिवारी व ठेकेदार सिंचाई एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने रॉयल्टी पांच गुना बढ़ाये जाने का विरोध किया। ठेकेदारों ने स्पष्टï किया कि यदि उनकी सुनवाई न हुई तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा। जरूरत पडऩे पर हाईकोर्ट की शरण ली जाएगी। तालाबंदी करने वालों में हरीश आर्य, घनश्याम तिवारी, पंकज बजेठा, उमेश पनेरु, जाकिर अंसारी, उमेश जोशी, जगदीश भट्ट, प्रकाश चंद्र भट्ट, मो.हनीफ, बृजेश मेहरा, आशीष बिष्ट आदि शामिल थे।