हल्द्वानी। लंबे समय से पॉलीटेक्निक कॉलेजों में नियुक्ति की मांग कर रहे संविदा शिक्षकों की उम्मीद एक बार फिर जगी है। तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने उन्हें नियुक्ति का आश्वासन दिया है। पॉलीटेक्निक संविदा शिक्षक संघ के खगेंद्र अवस्थी ने बताया कि पूर्व में संघ की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों ने नियुक्ति की मांग दोहराते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री से मुलाकात का निर्णय लिया। हाल ही में मंत्री से संघ के शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात की और जल्द नियुक्ति देने की मांग उठाई। इधर, संघ ने उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा परिषद का निदेशक बनने पर आरपी गुप्ता को शुभकामनाएं भी दी हैं।