हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़ी छात्र संख्या वाले एमबी महाविद्यालय आज छात्र संघ चुनाव के रंग में रंगा रहा और प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया। सबसे ज्यादा उत्साह व भीड़ अध्यक्ष पद के दावेदारों में दिखाई दी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशी कौशल बिरखानी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकाली और अपनी ताक़त दिखाकर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया। विद्यार्थी परिषद की बागी उम्मीदवार रश्मि लमगडिय़ा ने भी अपनी ताकत का अहसास कराते हुए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। एनएसयूआई प्रत्याशी सूरज भट्ट ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया। निर्दलीय प्रत्याशी अरम रजा ने भी नामांकन किया।
उपाध्यक्ष पद के लिये खबर लिखे जाने तक दो प्रत्याशियों अमित पंत व गौरव संभल ने नामांकन किया। सचिव पद के लिए निहित नेगी व जीवन चंद्र जोशी ने पर्चा दाखिल किया। उप सचिव पद पर चंद्रेश बजेठा का नामांकन हुआ। कोषाध्यक्ष के लिए करन बिष्ट, रितिक साहू, अभिषेक सैनी ने नामांकन कराया। सांस्कृतिक सचिव के लिए प्रकाश सिंह व लक्ष्मण संभल ने पर्चा भरा। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए भी नामांकन हुये। कला,वाणिज्य व विज्ञान संकाय के लिए भी नामांकन किये गये। मुख्य चुनाव अधिकारी सीएस नेगी ने बताया कि कल नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और कोई प्रत्याशी नामांकन वापस लेना चाहेगा वह वापस भी ले सकेगा। जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 24 दिसम्बर शनिवार को चुनाव सम्पन्न होंगे और उसी दिन परिणाम की घोषणा की जायेगी।
लक्ष्मीबाई का रूप धर रैली में पहुंची समर्थक
चुनाव रैली में आकर्षण का केंद्र अध्यक्ष प्रत्याशी रश्मि की समर्थक रही जो रानी लक्ष्मीबाई का रूप धर रैली में पहुंची थी।उनके समर्थक रश्मि के समर्थन में नारे लगा रहे थे कि हम भारत की नारी हैं-फूल नहीं चिंगारी हैं। रश्मि के समर्थन में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोग दिखाई दिये।