हल्द्वानी। नजूल नीति के विरुद्ध जमीन को गलत तरीके से फ्रीहोल्ड किए जाने की शिकायत तहसील दिवस में उठी है। प्रभारी अधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि इस सार्वजनिक भूमि को शासन की नजूल नीति के विरुद्ध फ्रीहोल्ड किया गया है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि व व्यापारी नेता वीरेंद्र गुप्ता ने प्रभारी अधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि उपनिबंधक कार्यालय में एक एजुकेशनल ट्रस्ट के नाम सरकारी भूमि को शासन की नुजूल नीति का उल्लंघन करके फ्रीहोल्ड किया गया है। उत्तराखंड सरकार के स्वामित्व की यह भूमि करोड़ों की है। तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस भूमि को कब्जा मुक्त भी कराया था। उन्होंने सुझाव दिया कि इस सार्वजनिक मैदान को शहर के साथ ही उत्तराखंड के युवाओं के खेल व शासकीय मेलों, पार्किंग आदि में इस्तेमाल किया जाए। व्यापारी नेता गुप्ता ने इस भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को भी ध्वस्त करने की मांग की है।