हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल गुरुवार को रानीबाग में बने नवनिर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सीएम धामी कल पूर्वाह्नï 11: 30 बजे गौलापार हेलीपेड पहुंचेंगे और 11:45 बजे रानीबाग पुल का शुभारंभ करेंगे। सीएम दोपहर 12 बजे अमृतपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और 1:30 बजे हेलीपेड से देहरादून रवाना हो जाएंगे। गौरतलब है कि लंबे समय से रानीबाग पुल क्षतिग्रस्त था। इसके कारण भीमताल मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर अब इस पुल के बगल में ही नया पुल बना दिया गया है। इस पुल पर आवागमन शुरू होने के बाद पर्वतीय मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को खासी सहूलियत होगी।