हल्द्वानी। एमबी पीजी कालेज में छात्रों ने सफाई अभियान चलाया। छात्रनेता रितिक साहू के नेतृत्व में रविवार को छात्रों ने कालेज परिसर में तलीझाड़ सफाई की। इस बीच छात्रनेता साहू ने बताया कि अभियान के दौरान परिसर में सफाई के साथ ही झाडिय़ां आदि गंदगी साफ की गई। अभियान में शिवम शर्मा ,जगदीश बिष्ट, अंकुश शर्मा, पंकज कुमार, संजय जोशी, निहित नेगी, दीपक पलडिय़ा, मयंक भंडारी आदि शामिल थे।