हल्द्वानी। प्रतिष्ठित कुमाऊं ज्वैलर्स स्वामी के बेटे राजीव वर्मा पर फायरिंग के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। पुलिस मामले में कई बिन्दुओं को आधार बनाकर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि कुमाऊं ज्वैलर्स नाम से दुकान चलाने वाले हीरानगर निवासी शिवशरण वर्मा के बेटे राजीव बीती रात दुकान बंद कर दोस्त के साथ कार से घर पहुंचे। गेट खोलने के लिए वह कार से उतर ही थे कि घर के बाहर पहले से मौजूद बाइक सवार दो बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। गोली कार के पिछले हिस्से में लगी। जिसमें वह बाल-बाल गचे गये। इस पर राजीव ने दरवाजा बंद कर पुलिस को जानकारी दी और कार को कोतवाली की तरफ मोड़ लिया। इस बीच एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी व कोतवाल हरेंद्र चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। राजीव वर्मा ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पूर्व उससे मनोज अधिकारी नाम के व्यक्ति ने रंगदारी की रकम मांगी थी। जिसका मुकदमा उसने पंजीकृत करा दिया था। मनोज अधिकारी पर ही फायरिंग का शक जताया गया। इसके बाद पुलिस ने सर्किल से पुलिस बल बुलाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में कई बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर इस घटना के बाद से अभी भी क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने थाना-चौकियों का जिम्मा ऐसे दरोगाओं के जिम्मे सौंपा है, जिनमें अनुभव की कमी साफ देखी जा रही है। इसी का परिणाम है कि अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं।
तीन संदिग्धों पर पुलिस ने झोंका फायर
देर रात पुलिस राजीव को घर में ले जाकर पूछताछ कर ही रही थी कि तभी तीन संदिग्ध बाइक सवारों का पीछा किया गया। इस बीच पुलिस ने उन पर फायर भी झोंका। इस पर तीनों बाइक छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने जब बाइक के नंबर के आधर पर छानबीन की तो तीनों युवक बनभूलपुरा के निकले। तीनों ने पुलिस को बताया कि वह बिना हेलमेट और तीन सवारी होने पर पुलिस को देखकर घबरा गए। चालान काटे जाने के डर से बाइक छोडक़र फरार हो गए थे।
मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला मनोज अधिकारी के साथ आपसी विवाद से जुड़ा हुआ सामने आ रहा है। वह पहले भी राजीव को कई बार फोन पर धमकी दे चुका है। इस बिन्दु पर भी जांच आगे बढ़ाई जा रही है। जल्द ही मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा।
-पंकज भट्ट, एसएसपी