हल्द्वानी। शनि बाजार को ठेके में दिये जाने का मामला तूल पकड़ गया है। इसके विरोध में बड़ी संख्या में लोग नगर निगम पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त का घेराव कर ज्ञापन भी सौंपा।
पूर्व विधायक नारायण पाल के नेतृत्व में सोमवार को शनि बाजार क्षेत्र के व्यापारी व स्थानीय लोग नगर निगम जा धमके। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर निगम प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। उन्होंने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को ज्ञापन भी सौंपा। उनका कहना था कि मंडी गेट से इंदिरानगर जाने वाले मार्ग पर पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से शनि बाजार लग रहा है, इसकी तहबाजारी भी निगम वसूलता है। इस बाजार में आर्थिक रूप से कमजोर लोग व्यापार कर अपनी आजिविका चला रहे हैं। इस बाजार का लाभ आमजन को भी मिल रहा है लेकिन निगम प्रशासन ने इसे ठेके पर देकर गरीबों के साथ खिलवाड़ किया है। उनका कहना था कि ठेका होने के बाद गरीब व्यापारियों से मनमानी वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीती 13 अगस्त से ठेके के विरोध में धरना जारी है। उन्होंने चेताया कि यदि उनकी मांग की अनदेखी की गई तो अगले शनिवार को बाजार में दुकानें लगाने का विरोध करने के साथ ही आंदोलन उग्र किया जाएगा। इस बीच नगर आयुक्त ने नियमानुसार ही कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद शकील अंसारी, रईसुल हसन, तौफिक अहमद, शमशाद, हनीफ, वसीम, इकबाल, नजाकत हुसैन, नजीर अहमद, नूर हसन, नसीम अहमद, मो.नईम, रिफाकत, सुलेमान, मो.अनीस आदि शामिल थे।