हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथानक-2022 में स्कूली बच्चों ने कुमाऊंनी, पंजाबी, तमिल गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आरटीओ रोड उदयलालपुर स्थित स्कूल में वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, स्कूल प्रबंधक समित टिक्कू, अकादमिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पांडे व गार्गी बिष्टï ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्तृति से की गई। कथानक-2022 में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। *द एल्वेस एंड द शूमेकर* और *उजबक राजा, तीन ठग* की कथाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। द एल्वेस एंड द शूमेकर (कल्पित बौने और मोची) की कहानी कक्षा नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने अंग्रेजी में पेश की जबकि कक्षा एक व दो के बच्चों ने उजबक राजा, तीन ठग की कहानी हिंदी में प्रस्तुत की। इसके अलावा कुमाऊंनी, पंजीबी, तमिल आदि लोकनृत्यों की धूम रही। इस क्रम में स्कूल की जूनियर शाखा की प्रधानाचार्य गार्गी ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस बीच डीआईजी भरणे ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे बच्चों की सराहना करते हुए शिक्षा के साथ ही छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों को जरूरी बताया। प्रबंधक समित ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों व अभिभावकों का आभार जताया। इस मौके पर शोएब अहमद, इंस्प्रेशन स्कूल के डायरेक्टर दीपक बल्यूटिया, सिंथिया के डायरेक्टर प्रवींद्र रौतेला, सुनील जोशी, मंजू जोशी, आरपी सिंह, कैलाश भगत, रमेश शर्मा, वीबी नैनवाल, अनिल जोशी, कौशुलेंद्र भट्ट, डीएस कोटलिया, मुकेश अग्रवाल समेत तमाम लोग मौजूद थे।