हल्द्वानी। कंपनी की फ्रेंचाइजी फीस के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में गौजाजाली, बरेली रोड निवासी पंकज अग्रवाल ने कहा है कि उसने श्रीलेदर लिमिटेड कोलकता में हल्द्वानी के स्टोर के लिये आवेदन किया। कम्पनी की ओर से आरके पाटिल व रन विजय सिंह ने बताया कि इसके लिए उन्हें पांच लाख का शुल्क जमा करना होगा। इस पर उसने अलग-अलग किश्तों में कंपनी की ओर से दिए गए बैंक खातों में 3.74 लाख की रकम जमा कर दी। इसके बाद न तो उसे फ्रेंचाइजी दी गई और न ही रकम ही वापस लौटाई गई। जब उसने कंपनी के अधिकारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया तो उनके मोबाइल नंबर बंद आए। इस पर उसे ठगे जाने का आभास हुआ। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।