हल्द्वानी। सीएमटी कालोनी डहरिया निवासी सेवानिवृत्त क्षेत्रीय आयुक्त ईएफओ एमसी पांडे के पुत्र चंद्रेश पांडे ने भारतीय रिजर्व बैंक ग्रेड बी की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चंद्रेश के चयन से परिजनों के साथ ही परिचित भी गदगद हैं। चंद्रेश ने इंटर तक की पढ़ाई हल्द्वानी व स्नातक की भीमताल से की। मैकेनिकल इंजीनियर चंद्रेश के चयन पर उनके मूल गांव बिनकोट बेतालघाट में भी लोगों ने हर्ष जताया है।