हल्द्वानी। पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो युवकों को आला नकब, प्लास, चाबी का गुच्छा के साथ गिरफ्तार किया है। जिन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। मंगल पड़ाव चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान रामपुर रोड गली नंबर एक में खंडहरनुमा मकान में आहट होने पर देखा गया तो वहां दो युवक संदिग्धावस्था में दिखे। जो किसी दुकान के ताले तोडऩे की योजना बना रहे थे। इस पर दोनों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में उनके पास से आला नकब, प्लास, चाबी का गुच्छा व पेचकस, टार्च बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विशाल आर्या व मुकेश आर्या निवासी गली नंबर 1 रामपुर रोड बताये हैं। पुलिस ने दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।