हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने नगदी और मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को अमित कुमार निवासी ब्लॉक ऑफिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।कहना था कि अज्ञात चोर उनके कमरे का दरवाजा तोडक़र 19 हजार रुपये और एंड्रॉयड मोबाइल चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसआई कमित जोशी और एसआई प्रीति के नेतृत्व में टीम ने कई लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी किशन आर्य निवासी दमुवाढुंगा को नगदी और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल एहसान अली, चन्दन नेगी आदि शामिल रहे।